Wednesday, July 16, 2008

खूबसूरती का मिला खामियाज़ा

खूबसूरती का मिला खामियाज़ा
श्रीराजेश, कोलकाता
रिऐलिटी शो के ज़माने में जहां बच्चे अपने टैलंट का खूब प्रदर्शन कर वाहवाही लूट रहे हैं , तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता के एक कॉलिज ने एक स्टूडंट को अपने यहां ऐडमिशन देने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया , क्योंकि वह स्टूडंट मॉडलिंग करती है।
कोलकाता की 17 वर्षीय संपूर्णा लाहिड़ी ने अलीपुर मल्टीपरपज़ गवर्नमंट कॉलिज में ऐडमिशन के लिए अप्लाई किया था , लेकिन कॉलिज के प्रिंसिपल ने उसे ऐडमिशन देने से मना कर दिया , क्योंकि संपूर्णा एक लेडीज़ मैगजीन के लिए मॉडलिंग करती रहती हैं। इसी कॉलिज से फर्स्ट डिविज़न में हाई स्कूल कर चुकीं संपूर्णा इसी साल एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में टॉप 10 में थीं , जिस कारण उन्हें यह मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
कॉलिज प्रिंसिपल के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया , क्योंकि जिससे कॉलिज में ' होमली एटमॉसफेयर ' कायम रह सके। उनका कहना है कि अगर संपूर्णा अपना मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दें , तो उन्हें ऐडमिशन दिया जा सकता है।
कॉलिज की इस शर्त के बाद संपूर्णा के पैरंट्स ने तय किया है कि वे उनका ऐडमिशन किसी और कॉलिज में कराएंगे। इस बारे में संपूर्णा कहती हैं , ' कॉलिज के प्रिंसिपल ने मुझसे कहा कि अगर मैं वहां पढ़ना चाहती हूं , तो मुझे मॉडलिंग और फोटोशूट्स छोड़ने पड़ेंगे। मुझे महिला मैगज़ीन के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना होगा। यह सब सुनकर मैं तो हैरान रह गई और मेरे आंसू तक आ गए। इस बाबत कॉलिज के प्रिंसिपल से बात की , तो उन्होंने आनाकानी करते हुए कहा कि अभी यह केस सेटल नहीं हुआ है , इसलिए इस मामले पर मैं अभी कुछ नही कहूंगा।
लेकिन संपूर्णा के पिता नीलाद्री लाहिड़ी का स्पष्ट कहना है कि कॉलिज को अपनी पुरानी दकियानूसी सोच को बदलना चाहिए। उनका कहना है कि इसका विरोध करना बहुत जरूरी है , क्योंकि आज संपूर्णा का मामला है , तो कल किसी और को भी ऐसे फैसलों से जूझना होगा।
पश्चिम बंगाल के हायर सेकंडरी एजुकेशन कॉउंसिल के सेक्रेटरी देबाशीष रॉय ने इस मसले पर कहा कि किसी भी कॉलिज को इस आधार पर ऐडमिशन देने से इनकार करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने संपूर्णा के पिता से लिखित शिकायत करने को कहा है , ताकि इस मामले पर उचित कार्रवाई हो सके।

No comments:

} #header-wrapper { padding-bottom: 15px; background: url(http://www.blogblog.com/thisaway/bg_header_bottom.gif) no-repeat $startSide bottom; } #header { background: #634320 url(http://www.blogblog.com/thisaway/bg_header.gif) repeat-x $startSide bottom; }
Template Design by faris vio